Rajasthan : कलेक्टरों को दिए टाइम बदलने के पॉवर, बदलेगा स्कूलों का टाइम

0

 Rajasthan :  कलेक्टरों को  दिए टाइम बदलने के पॉवर, बदलेगा स्कूलों का टाइम 


n8news-Desk

Jaipur/ Bikaner राजस्थान मे भीषण गर्मी, पारा 45 से भी ऊपर जाने लगा है, गर्मी का रिकार्ड टूट रहा है, ऐसे मे स्कूलों का टाइम बदलना भी जरूरी था, और इसकी मांग भी उठ रही थी कई इस भीषण गर्मी स्कूलों का टाइम टेबल बदला जाये, राजस्थान सरकार द्वारा स्कूलों का टाइम बदलने के लिए जिला कलेक्टर को अपने जिले स्तर पर अधिकार दिए गए है 

सभी जिला कलेक्टर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर से निदेशक आशीष मोदी द्वारा एक परिपत्र भेजकर आदेश दिया गया है कई सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों मे समय परिवर्तन या अवकाश घोषित करने हेतू अधिकृत किया गया है,

शिक्षा मंत्री मफान दिलावर ने कहाँ है की स्कूलों मे मे समय परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया गया है और शिक्षा विभाग द्वारा इस पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है I 

कुछ जिलों मे स्कूलों का समय 7.30 बजे से 11 बजे कर दिया गया है I


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)