Udaipur /घाटा वाला माताजी मंदिर में चोरी का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार,आधा दर्जन वारदातों का खुलासा

0

घाटा वाला माताजी मंदिर में चोरी का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार,आधा दर्जन वारदातों का खुलासा

उदयपुर /n8news Rajasthan (nishant pandit)


>प्रतापनगर थाना पुलिस कि बड़ी कार्यवाही चोर गिरोह का पर्दाफाश I

>तीन वाहन चोर नकबजन गिरफ्तार I

>घाटावाली माताजी मंदिर चोरी का खुलासा व माल बरामद I

>दो मोटरसाईकिल व एक स्कूटी बरामद I

>आधा दर्जन वारदातो का खुलासा I

प्रतापनगर थाना पुलिस टीम द्वारा पिछले दिनों मंदिरो से रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करने एवं मोटरसाईकल चोरी करने एवं मोटर व केबल चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों कि धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के तहत तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया I

11जून 2025 को देबारी के घाटा वाली माताजी मंदिर मेँ अज्ञात बदमाशों द्वारा पूजा सामान कि चोरी कर ले जानें कि रिपोर्ट देबारी के किशोर सिँह पिता लालसिंह देवड़ा द्वारा दिनांक 5जुलाई 2025 को दर्ज कराई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे प्रतापनगर थाना टीम द्वारा चोरी का खुलासा किया I

Asp उदयपुर शहर श्री उमेश ओझा, नगर वृत पूर्व के वृताअधिकारी श्री छगन राजपुरोहित के सुपरवीजन मेँ थाना अधिकारी प्रतापनगर श्री राजेंद्र सिंह चारण पु.नि.के नेतृत्व मेँ मय टीम  ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवीं फुटेज, आसुचना संकलन, मुखबिर तंत्र के आधार पर 3 संदिग्ध व्यक्तियों  को डिटेन कर घंटे पूछताछ कि गईं, पूछताछ के दौरान उक्त 3 बदमाशों द्वारा दिन के समय मंदिर कि रैकी कर रात्रि के समय वारदात करना बताया जिस पर उक्त 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया मशरुका माल बाबत गहन पूछताछ कि तो घाटावाली माताजी के मंदिर से चोरी करना एवं मोटरसाईकिल चोरी एवं पानी कि मोटर व केबल चोरी करना स्वीकार किया एवं माल मशरुका बरामद किया गया एवं अन्य दो मोटरसाईकल व एक स्कूटी बरामद कि गयी I प्रकरण मेँ गिरफ्तार मुल्ज़िम से अन्य चोरी नकबजनी कि वारदातो के बारे मेँ पूछताछ जारी    और अनुसंधान जारी हैं I

तीन अभियुक्त 1-मुकेश पिता रायचंद जाती कालबेलिया उम्र 21 साल निवासी कातर फला बाघपुरा थाना बाघपुरा जिला उदयपुर, 2- पवन ऊर्फ पिंटू पिता दौलत राम नायक उम्र 28 साल फाचर थाना वल्लभ नगर जिला उदयपुर, 2-मनोज कालबेलिया पिता मिठूलाल उम्र 25 साल निवासी बाठेडा कि सराय मोड़ी थाना डबोक उदयपुर I 

इन तीनो ने 1-घाटा वाली माताजी मंदिर मेँ पुजा का सामान चोरी, 2-अहमदाबाद से स्कूटी चोरी, 3-प्रतापनगर सर्कल से डिलक्स मोटरसाईकल चोरी, 4-घाटा वाली माताजी से स्पेलेंडर हीरो कि चोरी, 5-फाचर डबोक से कुएँ से मोटर व केबल चोरी, 6-वेलवा दरोली डबोक से पानी कि मोटर चोरी करना कबूल किया हैं I 

पुलिस कि टीम श्री राजेंद्र सिँह चारण पु. नि. थानाधिकारी, asi पर्वत सिंह, हेड कानि. मुकेश कुमार, का.नि. राजुराम, नरेंद्र सिंह, रामस्वरूप, सोहन शर्मा, भारमल, हेड कानि. साईंबर सेल कुलदीप सिंह, लोकेश रायकलवाल साईंबर सेल I

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)