Rajasthan /उदयपुर 5-6 दिन से सूर्य देव कहर बरपा रखा था, इतनी भीषण गर्मी पड़ रही थी बाहर निकलना मुश्किल था परन्तु घर अंदर भी मुश्किल बना हुआ था क्यों की विधुत विभाग की मेहबानी से दो दिन अघोषित बिजली कटौती भी साथ ही चल रही थी,
उदयपुर में शाम होते होते बारिश का दौर शुरू हो गया. सुबह से ही बारिश की संभावना बन रही थी लेकिन दोपहर तक धूप और गर्मी का क़हर जारी रहा. इसके बाद शाम को बारिश का दौर चला पड़ा. बारिश से एकाएक ठंडक छा गई और मौसम ख़ुशनुमा हो गया.