डूंगरपुर संभाग मेँ कैस्ट्राल ऑयल की चेंज मशीन का उद्घाटन
N8news नेटवर्क by Nishant pandit
डूंगरपुर /14 नवंबर 24 / कैस्ट्राल ऑयल कम्पनी द्वारा डूंगरपुर संभाग मेँ ऑयल चेंज करने की दूसरी मशीन आज खेड़ा कछवासा के नीरज ऑटो सर्विस पर लगाई गई, जिसका उद्घाटन सरपंच बसंत लाल खराड़ी द्वारा किया गया I समारोह के नीरज सर्विस के मालिक ईश्वर लाल पांचाल, कैस्ट्राल कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर कुंदन सिंह राजपूत, टीम लीडर घनश्याम दास वैष्णव, गांव वासियो के साथ मेँ मैकेनिक लोग उपस्थित रहे I
ऑयल चेंज मशीन के बारे मेँ टीम लीडर घनश्याम दास वैष्णव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे मशीन के बारे मेँ, और कैस्ट्राल प्रोडक्ट की जानकारी और मशीन के उपयोग मेँ बारे मेँ बताया गया I