Jaipur / उत्कर्ष कोचिंग के सेंटरो पर आयकर की कार्यवाही
जयपुर (n8news नेटवर्क ) राजस्थान के उत्कर्ष कोचिंग के देशभर मेँ संचालित कोचिंग सेंटरो पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई I
अलसूबह ही जयपुर सहित जोधपुर, कोटा, इंदौर, प्रयागराज सहित की केन्द्रो पर आयकर द्वारा छापेमारी की गई व सभी केन्द्रो पर अलग-अलग टीमों ने दबिश दी I
यहां क्लासेज से बच्चों को बाहर निकाला गया, स्टॉफ से मोबाइल और दस्तावेज जब्त किये गये I
जिन स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई वहा पर आयकर विभाग के कर्मचारी मौजूद थे I
विभाग द्वारा की गई अचानक कार्यवाही से ह्ड़कंप मच गया I
उत्कर्ष कोचिंग उस समय विवादों मेँ आया ज़ब 15 दिसम्बर 24 को जयपुर के सेंटर पर गैस लिक (शुरूआती दावा ) के कारण 10 से ज्यादा छात्रों के बेहोश हों जानें के समाचार मिले थे उसके बाद नगर निगम द्वारा सेंटर को सील किया और बाद मेँ जाँच मेँ निगम द्वारा कुछ नहीं मिलना व छात्रों द्वारा मिर्ची की गंध से हुई परेशानी बताया गया I