[02/01/25 n8न्यूज़ नेटवर्क by निशांत पंडित
उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र के ढावा ग्राम पंचायत के बाठेड़ा की सराय में रैंप टूटने की बात पर बीती रात दो लोगों के बीच हुई झड़प ने गुरूवार सुबह विवाद बढ़ा दिया। ग्रामीणों ने ट्रक चढ़ाकर रैंप तोड़ने वाले आरोपी के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की और वाहनों के कांच तोड़ दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल शांत करने का प्रयास किया। पुलिस वाहन सहित 5-6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि
मौके पर स्थिति नियंत्रित है, तोड़फोड़ करने वाले कुछ लोगों को डिटेन किया गया है। बीती रात गांव की एक गली में घर के बाहर बना रैंप वहां से गुजर रहे ट्रक के कारण टूट गया था। इस पर ट्रक चालक आजाद और घर मालिक के बीच कहासुनी-झड़प हो गयी थी। सुबह घर मालिक प्रेमलाल ने पुलिस को बीती रात हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट दी और आजाद की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस कुछ करती इससे पहले कुछ ग्रामीणों ने आजाद के घर पहुंचकर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने माहौल शांत किया। पुलिस को देखकर तोड़फोड़ करने पहुंचे युवक वहां से भाग गए, जिनकी गाड़ियां जब्त की गयी हैं और कुछ युवकों को डिटेन किया है। स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार बाठेड़ा की सराय स्थित एक गली में प्रेमलाल गौड़ का घर है। संकरी गली में वाहनों के कारण घर के बाहर बना रैंप टूट न जाए, इसलिए प्रेमलाल ने रैंप के आगे कुछ पत्थर भी लगा रखे थे। बीती रात क्षेत्रीय निवासी ड्राइवर आजाद खान ट्रक लेकर गली से गुजरा, इस दौरान ट्रक का पहीया रैंप पर चढ़ा और रैंप टूट गया। इस बात पर आजाद खान और प्रेमलाल में झगड़ा हो गया और मारपीट की नौबत आ गयी। ग्रामीण इकट्ठा होते, इससे पहले आजाद खान वहां से भाग गया। आरोप है कि आजाद ने बीच बचाव में आए प्रेमलाल के बेटा-बेटी से भी मारपीट की है।
सुबह घटनाक्रम का पता चला तो ग्रामीण इकट्ठे हो गए, आजाद की गिरफ्तारी की मांग कर विरोध किया और प्रेमलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इस दौरान कुछ आक्रोशित ग्रामीण आदाज के घर पहुंच गए और वहां घर व वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर तोड़फोड़ करने गए ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया और फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तोड़फोड़ करने पहुंचे युवाओं के वाहन बाइक जब्त की हैं और 7-8 लड़कों को डिटेन किया है।