Udaipur / rajasthan / के पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता "निशांत पंडित" BJAC के जिला प्रभारी नियुक्त

0


N8news desk 

उदयपुर (राजस्थान ) देश के सबसे  बड़े पत्रकार संगठन 'भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद' (BJAC-indian journalist's Right council) के व्यापक विस्तार हेतु वन्देभारत न्यूज़ टीवी लाइव के डिस्ट्रिक्ट हेड व n8न्यूज़, राजस्थान के ceo को राजस्थान प्रदेश के उदयपुर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया, "निशांत पंडित" सामाजिक संगठनो के साथ ही कई पत्रकारों के संगठनो के साथ जुड़े हुवे है I यह नियुक्ति BJAC के संस्थापक व सीईओ श्री प्रवीण कुमार द्वारा कई गई I

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के उदयपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं,व आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (AIMA ) के जिला कार्य समिति उदयपुर के सदस्य के रूप मे भी aima द्वारा वर्ष 25-26 के लिए मनोनीत किया है, इससे पूर्व 'Jurnalist counsil of india से सम्बन्ध रहे है I

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)