चारभुजा नाथ मंदिर कि प्रतिष्ठा व शिव परिवार कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 अप्रेल से 15 अप्रैल 24 तक
N8News network /निशांत पंडित / ग्राम पचांयत भल्लो का गुडा ( प. स. कुराबड़ ) वाया जिंक स्मेल्टर मे भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रतिष्ठा व भगवान भोलेनाथ के परिवार प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव का भव्य समारोह का आयोजन 11 अप्रेल 24 से 15 अप्रेल तक आयोजित किया जायेगा I
भगवान चारभुजा का पुराना मंदिर जो वर्षो पुराना मंदिर था, उसकी जगह नए मंदिर का निर्माण किया गया,
गांव वासीयो द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया उक्त मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 11 अप्रेल 24 से प्रॉरम्भ हो कर 15 अप्रेल 24 तक चलेगा I
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आयोजन होंगे I
कार्यक्रम निम्नानुसार होंगे
11 अप्रेल को प्रातः 7 बजे दशविधी स्न्नान,8 बजे कलश यात्रा, 1 बजे मंडप प्रवेश स्थापित देवता पूजन होगा I
12 अप्रेल को प्रातः 7 बजे स्थापित देवता पूजन,10 बजे अग्नि स्न्नान, गृह शांति हवन, मूर्ति अग्नि (उतारण ) स्थापित देवता हवन वि धान्याधिवास होगा I
13 अप्रेल को 7 बजे स्थापित देवता पूजन श्री सूक्त हवन, हवन रूद्र सूक्त हवन, गोपाल सहस्त्र नाम हवन, रुदी हवन वि जलाधिवास होगा I
14 अप्रेल को देवता पूजन, दुर्गा हवन, भैरव हवन, हनुमान हवन महास्न्नान, धुपाधिवास वस्त्राधिवास, न्यास एवं शय्याधिवास, मंदिर वास्तु पूजन व दिक्षु हवन होगा I और इसके बाद गांव मे विशाल शोभायात्रा निकली जाएगी I
मुख्य समारोह 15 अप्रेल को मंदिर मे मूर्ति स्थापना, सूत्र वैष्ठर्न, कलश एवं ध्वजादंड स्थापना और इसके बाद होंगी पूर्णाहुति आरती होंगी I समारोह के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा I कार्यक्रम मे मूर्ति कि स्थापना दौरान संतो का समागम भी होगा I