फ़िल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट व पत्नी श्वेताम्बरी को न्यायिक हिरासत मेँ भेजा I
उदयपुर (राज.) द्वारा निशांत पंडित
उदयपुर के इंदिरा ivf अस्पताल के मालिक अजय मुर्दिया द्वारा इन दोनों के खिलाफ 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था I
मुर्दिया ने अपनी दिवगंत पत्नी पर एक बायोपिक बनाना चाहते हैं, उसी बायोपिक फ़िल्म बनाने को ले कर ठगी का भट्ट उनकी पत्नी सहित आठ लोगो के खिलाफ उदयपुर के भूपालपूरा पुलिस थाने मेँ की रिपोर्ट लिखाई गई थी I
उसके बाद उदयपुर पुलिस द्वारा 7दिसंबर 2025 को मुंबई से हिरासत मेँ ले कर उदयपुर की अदालत मेँ पेश किया जहाँ 9 दिसंबर 25 को 7 दिन के लिए पुलिस हिरासत मेँ भेजनें के आदेश दिया गया I
अवधि व जाँच पुरी होने पुलिस द्वारा acjm कोर्ट -4 मेँ पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेजनें के आदेश दिया गया,
उनके वकील द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुवे जमानत अर्जी लगाई, परन्तु कोर्ट द्वारा जमानत अर्जी को ख़ारिज कर दी गईं I

