गुरु वंदन छात्र आभिनदन कार्यक्रम इस 8वी बोर्ड में प्रथम "फलक वैष्णव " का सम्मान I
n8 news by nishant pandit
उदयपुर / सुंदरवास / महात्मा गाँधी राजकीय विधालय , सुंदरवास में भारत विकास परिषद्,सुभाष द्वारा अभिनदंन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया I शाखा सचिव शोभालाल दशोरा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I इस अवसर पर जल सरंक्षण प्रभारी डॉ पीसी जैन द्वारा पानी बचाने और उसके सरक्षण पर विचार व्यक्त किये गए I कार्यक्रम में विधार्थियो का अभिनदंन किया गया जिसमे आलराउंडर पियूष कुमार ,शैक्षणिक योग्यता में 8वी के बोर्ड परीक्षा में स्कूल में प्रथम फलक वैष्णव , द्वितीय गजेंद्र मेघवाल व् खेलकूद में छवि वैष्णव का प्रतिक चिन्ह एवं प्रमाण देकर
अभिनन्दन किया गया I छात्रों ने अपने गुरुजनो उपरना ओढ़ाकर व् नारियल भेंट करके गुरुजनो के चरण स्पर्श किये I
प्रधानाध्यापक नरेंद्र खत्री ने आभार व्यक्त किया I कार्यक्रम का सयोजन संदीप सांगानेरिया ने किया , विधालय के अध्यापक ,अध्यापिका व् छात्र- छात्राए उपस्थित रहे I


