उदयपुर मेँ डबोक थाना क्षेत्र मेँ एक आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी I
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार I
गुस्साई भीड़ ने sdm और पुलिस की गाड़ी मेँ की तोड़ फोड़ I
-भीड़ ने थाने पर भी किया पथराव I
-हंगामा करने वाले 20 लोगों को लिया हिरासत मेँ I
-हालात को नियंत्रण मेँ करने हेतु हल्का बल प्रयोग I
-भीड़ मेँ किसी ने बच्ची के मौत की अफवाह फैला देने से, कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था I
-बच्ची का चल रहा हैं इलाज, डॉक्टरो के अनुसार, बच्ची स्वस्थ हैं.
-पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया स्थिति नियंत्रण मेँ I