Udaipur / गोगुन्दा -पिण्डवाड़ा नेशनल हाइवे (NH27)पर भयंकर हादसा, 5 की मौत और 9 घायल

0

 N8 news network

उदयपुर के गोगुन्दा -पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे (NH-27) पर शुक्र वार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने सवारियों से भरे तीन पहिया टेम्पो को चपेट मेँ ले लिया I हादसे मेँ 5 लोगों की मोके पर ही  दर्दनाक मौत हों गई I

 जबकि 5 लोग गंभीर घायल होने की जानकारी हैं I

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मोके से भाग गया I

हादसा इतना भयानक था की टेम्पो के परखच्चे उड़ गये I

टेम्पो मेँ बैठे लोग तकरीबन 20 फिट की दुरी तक उछल कर गिरे I

मोके पर दो -तीन लोगों के शव तो बुरी तरह ही बिखर गये I

सूचना पर हाईवे की पेट्रोलिंग टीम व बेकरिया थाना की पुलिस मोके पर पहुंची और शवो को देवला हॉस्पिटल की मोर्चरी मेँ रखवाया गया हैं I



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)