Udaipur दो कारो की आमने -सामने भिड़ंत, दो घायल बड़ी रोड पर हुआ हादसा, तेज रफ्तार फॉर्चूनर और शिफ्ट डिजायर टकराई

0


उदयपुर के बड़ी रोड़ पर रविवार को दो कारों में जबर्दस्त भिडंत हो गई। जिसमें चालक सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें तुरत एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। फॉर्च्यूनर और शिफ्ट डिजायर दोनों ही कारों की आमने-सामने टक्कर हुई। जिसमें शिफ्ट डिजायर के आगे का बोनट पूरी तरह पिचकर टूट गया और पूरा कांच भी बिखर गया। वहीं, फॉर्च्युनर का बोनट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। दोनों ही कारें तेज रफ्तार मेँ थी I 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)