युवा जागृत- देश जागृत, युवा सुरक्षित-देश सुरक्षित थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।*
चित्तौडगढ जिला प्रशासन, जिला पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत् युवा जागृत- देश जागृत, युवा सुरक्षित-देश सुरक्षित थीम पर आयोजित सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम बुधवार को वंडर टाउन हॉल निम्बाहेड़ा में पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के अधीनस्थ 37 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों कुल 1850 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण दिया गया।
बुधवार को निम्बाहेड़ा के वंडर टाउन हॉल में पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के अधीनस्थ 37 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों कुल 1850 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण दिया जाकर हेलमेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अग्रदूतों को मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना ने शपथ दिलायी।