N8news network
भारत की आजादी का 78वॉ जश्न राजधानी, सहित शहरो से लेकर गाँवो तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस खुशी के अवसर पर सुन्दरवास स्थित ओस्तवाल प्लाजा प्रथम में ओस्तवाल प्लाज़ा प्रथम वेलफेयर सोसायटी द्वारा धूमधाम से मनाया गया, ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सोसायटी के अध्यक्ष श्री भगवती लाल जैन द्वारा किया गया,
अपने उदबोधन में श्री जैन ने कहा की सेंकड़ो सालो से गुलामी जी रहे थे, हजारों
लोगों ने अपना बलिदान दे कर इस देश को आजाद कराया था I जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया, उन्होंने यह सोचकर दिया की हमारी आगे वाली पीढ़ी अच्छी तरह से देख सकेगी, उपयोग कर सकेगी I लेकिन बड़े दुख की बात है कि अभी तक हम इस आजादी का महत्व समझ नहीं पाए है I हम अपने हिसाब से अपना जीवन यापन कर सकते है, यह सब आजादी के पहले सम्भव नहीं था I हम अपनी इच्छा अनुसार बोल सकते है, कही भी देश में जा सकते, अपनी बात सरकार के समक्ष रख सकते, ये सब हो रहा है क्यों कि हम आजाद और खुशहाल भारत में रहते I
समारोह में अपने उद्बोधन में सचिव निशांत पंडित ने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ सिर्फ आजादी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है I इस स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का सकल्प ले I इन्होने एक शेर
" गुलामी क्या थी यह हम नहीं जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है I
गुलामी क्या है यह तो वही बता सकते है,
जिन्होंने आजादी के लिए जान दी हैं I
हमें अपनी जिम्मेदारी स्वयं से शुरू करनी होंगी, घर से ऑफिस, और आस पास साफ सफाई, ट्रैफिक तक रोजमर्रा में अपनानी होंगी, तब ही आजादी के सही मायने होंगे I
समारोह मे हरीश प्रजापत, प्रदीप भाटी, cp जैन ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपना सम्बोधन दिया संचालन कर रहे ca प्रकाश जी प्रजापत ने स्वतंत्रता दिवस अनेक शेर और शायरीयों को प्रस्तुत किया और शहीदो के बलिदान को याद किया धन्यवाद स सचिव सुरेश जी बाबेल ने ज्ञापित किया अंत में
समारोह के मुख्य अतिथि, सोसायटी के अध्यक्ष श्री भगवती लाल जैन, समारोह कि अध्यक्षता सोसायटी सचिव निशांत पंडित, विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष सी. पी. जैन, अतिथि ओम प्रकाश नागोरी, सह सचिव सुरेश जी बाबेल,पूर्व सचिव प्रदीप जी भाटी, रामजी पटेल,हरीश जी प्रजापत कि उपस्थिति और मंच का संचालन उपाध्यक्ष ca प्रकाश जी प्रजापत ने किया I