Udaipur :- स्कूली छात्रों मे चाकू बाजी, उदयपुर मे धारा 144, कुछ जगह तोड़ फोड़, कारो मे आग लगाई, बाजार बंद
N8news network
उदयपूर् मे एक स्कूल के अन्दर दो छात्रों के बिच चाकू बाजी कि घटना होने के बाद, एक छात्र गंभीर घायल, घायल छात्र mb हॉस्पिटल मे भर्ती हालत स्थिर,छात्रों मे झगड़े के बाद शहर मे तनाव के हालत उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 लागु कि व शहर वासियो सै शांति बनाये रखने अपील कि, और कहा कि अफवाओ पर घ्यान नहीं देने कि अपील I
मोके का लाभ उठा कर कुछ हुड़दंगियों मे सरदार पूरा इलाके मे 6 कारों मे आग लगादी, इनमे 3 कारे पूरी तरह जल कर रख हो गई, जहाँ कारो को आग लगाई गईं वहा पास ही पेट्रोल पंप भी था गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने सै बच गया I
स्कूल मे चाकू बाजी के बाद कि घटना के बाद गुस्साए लोगो ने बाजार बंद कर वाये और कुछ लोगो इसलिए घटना के बाद दुकाने बंद कर दीं I
एम बी हॉस्पिटल मे बड़ी संख्या मे लोग जमा हो गए I हॉस्पिटल मे भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का हुजूम और विधायक, महापौर, उपमाहापौर और जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे I घटना भटियानी चौहट्टा के सरकारी स्कूल कि हैं जहाँ एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मार दिया I
इस मोके का लाभ उठा कर हुड़दंगियो कि भीड़ ने कुछ जगह कारों को उलट दिया, चेतक सर्कल पर कारों पर पथराव किया व गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए एक शॉपिंग माल मे तोड़ फोड़ व पथराव किया, पुलिस ने लाठी चार्ज करके प्रदर्शन कारियो को खदेड़ा और अस्पताल मे जनप्रतिनिधिओं कि मौजूदगी मे कलक्टर व एस पी का गैराव किया और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि, बाद मे एसपी गोयल ने बताया कि पिता और पुत्र को पकड़ लिया हैं व पूछताछ कि जा रही हैं I
घटना करीब 10 सै 11 बजे सुबह के मध्य कि जो सूरजपोल थाना क्षेत्र मे हैं I
इस घटना सै आक्रोषित हिन्दू संगठनों ने चेतक, हाथीपोल, बापूबाजार, सूरजपोल सहित हिरन मगरी, सै प्रतापनगर तक बाजार बंद करा दिया I
पुलिस के जवान हर जगह तैनात कर दिए गए, दोनों ही छात्र नाबालिग हैं जिनकी उम्र 15 साल हैं और दोनों एक ही कक्षा के छात्र हैं I
इस घटना के बाद खेरवाड़ा मे भी आक्रोश हैं वहा भी बाजार बंद करवा दिए हैं I