udaipur / भल्लो का गुडा मे चारभुजा मंदिर और शिव परिवार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न!

0

 11 अप्रेल से प्रारम्भ हो कर 15 अप्रेल को समापन हुआ

N8news network

भल्लो का गुडा गांव जिंकस्मेल्टर पर. स. कुराबड़  मे नव निर्मित भगवान श्री चारभुजा नाथ कि प्रतिष्ठा व भगवान शिव परिवार कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 अप्रेल से 15 अप्रेल तक 5 दिवसीय आयोंजन पूर्ण विधि विधान, हवन, आहुतियों के साथ, मूर्ति, कलश, ध्वज दंड कि स्थापना ke साथ भगवान लड्डू गोपाल का नगर भ्रमण, शोभायत्रा, के भगवान कि जयकारों के साथ सम्पन्न हुआ, ध्वजा दंड व कलश स्थापना के समय मंदिर पुष्प वर्षा कर स्थापित किया गया,5 दिवसीय कार्यक्रम मे प्रतिदिन भोजन प्रसाद, जूते चप्पल का उपयोग नहीं करना और कलश व शोभायात्रा मे धुप, कच्चे और कंकरिले और काँटों युक्त रास्तो मे भक्तो ने पूरी मर्यादा का पालन किया पारम्परिक वेशभूषा धोती कुर्ता धारण किये हुवे थे, विशेष आकर्षण, पुष्पवर्षा, जगमगाती रौशनी, पुष्पों से सजा मंदिर , आस पास क्षेत्रो से करीब 15हजार सभी अधिक लोगो ने भगवान लिया अंत मे चारभुजा नाथ व शिव परिवार के मंदिर मे बिराजने के बाद महाप्रसादी का आयोजन  हुआ

तुलसी स्थापना, ध्वजदंड स्थापना, कलश स्थपना, प्रभु के प्रथम दर्शन पट खोलना, और महाआरती, भगवान को भोग लगाने लेकर, सभी कार्यक्रम को भक्तो सभी गांववासियो के नाम से सम्पन्न किये सभी गांव वासी पूर्ण एकता, एक रूप हो कर सभी लोगो जिम्मेदारियों का पूर्णरूप से निर्वहन किया, और अंत सभी आंमत्रित अतिथियों का सम्मान किया गया व यथा योग्य, भेंट देकर,विदा किया गया I

1-कलश, भगवान चारभुजा नाथ, धवजादंड, यज्ञ स्थल से मंदिर लाना
2-धवजादंड स्थापना, 3-महाप्रसाद ग्रहण करते भक्तगण
4-भगवान चारभुजा नाथ की प्रथम दर्शन
शोभायात्रा व लड्डू भगवान की नगर भ्रमण की झाँकिये

अभिषेक की तैयारी

चारभुजा नाथ का मंदिर मे प्रवेश
तुलसी माता का मंदिर मे स्थापना प्रवेश






Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)