N8news network
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गाँधी अचानक बीमार होने से उनका मध्यप्रदेश के सतना और झारखण्ड के रांची मे होने वाली इंडिया गंठबंधन रैली मे भाग लेने का दौरा रद्द हो गया, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व महासचिव जयराम रमेश उनकी तबियत के ख़राब होने जानकारी दी, गाँधी आज सतना व रांची मे होने वाली रैली मे भाग लेने हेतु पूर्ण रूप से तैयार थे, परन्तु अचानक तबियत ख़राब होने से वो अभी दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते अब कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे सतना व रांची कि रैली मे शामिल होंगेI