N8news network
Udaipur / उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र एक युवती ने अपने ही घर मे फांसी लेकर ख़ुदकुशी कर ली,
भूपालपूरा थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया की जानकी यादव उम्र 22 वर्ष उदयपुर के हिरनमगरी सेक्टर 11 मे एक निजी स्कूल मे इटर्नशिप टीचर के रूप मे काम करती थी I जानकी के माता पिता उतरप्रदेश के रहने वाले है जिनके बीच तलाक ही चूका है और युवती माँ व नानी के साथ भोपालपूरा क्षेत्र के मकान मे रहती थी और कुछ समय पूर्व ही एक निजी विद्यालय मे सहायक अध्यापिका की नोकरी लगी थी, भूपालपुरा थाने की पुलिस टीम मोके पर पहुंची और मृतका का शव मोर्चेरी मे पहुंचाया और पोस्टमार्टम करा कर परिवार को सुपुर्द कर दिया, अभी तक घटना के पीछे के क्या कारण है उसका पता नहीं चल पाया है, ये जाँच के बाद ही पता चलेगा I