Udaipur/ बेकाबू ट्रेलर ने एक दर्जन वाहनों को लिया चपेट में एक की मौत

0

 Udaipur/ बेकाबू ट्रेलर ने एक दर्जन वाहनों को लिया चपेट में एक की मौत 




N8newsnetwork

जिंक स्मेलटर चौराहे पर हाइवे पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यातायात को डायवर्जन से एक ट्रेलर सर्विस रोड पर उदयपुर से डबोक की तरफ जाते हुवे बेकाबू हो गया और 4कारे, एक ऑटो, एक स्कूल बस, और आधा दर्जन से अधिक टूव्हीलर को चपेट में लिया I 

इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, घायलों को हाइवे की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ एक व्यक्ति की मूत्यु हो गई, बताया जा रहा है, हाइवे पर निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जा रहा था, करीब शाम को 6 बजे तब ये ट्रेलर इसी रोड पर, उतरा, रोड पर डलान होने के साथ शाम के समय काफ़ी भीड़ रहती है, लोग काम धधे से घरों को जा रहे होते है, ऐसे में यह बेकाबू हो गया, और इसने सबको चपेट में ले लिया, यह क्षेत्र एक्सीडेंट जोन बना हुआ पहले भी यहां हादसे होते रहते, आसपास के लोग आवाजे सुन कर दौड़ कर आये व गाड़ियों फंसे, व घायलों को बाहर निकाला, और अस्पताल में पहुंचाया गया, कुछ जिनको कम चोट लगी वो अपने स्तर पर ही प्राथमिक उपचार कराने पहुंच गये, एकदम से अचानक हुवे इस हादसे से हाहाकार और अफरा तफरी मच गई,वाहन बुरी तरह से पिचक गए अंदर फंसे हुये लोगों को स्थानीय वासियो ने बाहर निकाला, घटना की सुचना पर प्रताप नगर से पुलिस जाब्ता सहित थानाधिकारी भरत योगी मोके पर पहुंचे I हादसे  में खेमली निवासी चोखाराम डांगी (69) की     उपचार के दौरान मूत्यु हो गई, छोटागुडा निवासी रोशन गायरी, भेसड़ाकला निवासी किरण मेघवाल, दोनों गंभीर घायल ही गये जिनका उपचार जारी है I

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)