फतहसागर झील में युवक डूबा रेस्क्यू जारी
N8news
कल सोमवार 22जुलाई 24 को उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में फतहसागर झील के रानीरोड स्थित जेटी पर एक युवक के पानी में डूबने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। रानी रोड पर देखते-देखते लोगों की भारी भीड जमा हो गई। डूबते युवक को लोगों ने बचाने की काफी कोशिश भी की लेकिन वह पानी में गहराई में चले जाने से डूब गया। लोगों की सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिक सुरक्षा विभाग टीम को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम देर शाम तक डूब युवक को बाहर निकालने का प्रयास करती रही, लेकिन कोई सफलता नही मिली। जानकारी के अनुसार पानी में डूबने वाला युवक अंबामाता थाना क्षेत्र के खारोल कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय विवेक बताया जा रहा है। रोड पर चलते एक व्यक्ति ने जब पानी में डूबते हुए युवक को देखा तो उसने बचाने की कोशिश की लेकिन नही बचा सका। ऐसे में अब दूसरे दिन आज मंगलवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बॉडी ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।